पीजी कॉलेज में परीक्षा को लेकर शिक्षकों और कर्मचारियों ने किया बैठक

पीजी कॉलेज में यूजी और पीजी कक्षाओं एवं कृषि की परीक्षाओं की शुभारंभ को लेकर शिक्षकों और कर्मचारियों की बैठक संपन्न

गाजीपुर। स्थानीय पी जी कॉलेज में 1 अगस्त से शुरू होने वाली स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कक्षाओं एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर कृषि की परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कॉलेज के समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रोफे. डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने की। बैठक में नए शैक्षणिक सत्र- 2025-26 की शुरुआत, कक्षाओं के सुचारू संचालन, और छात्रों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रो. डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि कॉलेज प्रशासन नए सत्र को लेकर पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। इसके लिए सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। 1 अगस्त से शुरू होने वाली कक्षाओं के लिए समय-सारिणी शिक्षण सामग्री, और अन्य संसाधनों की व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

हम चाहते हैं कि छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और वे अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकें। बैठक में शिक्षकों को पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने, छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और डिजिटल संसाधनों का उपयोग बढ़ाने के निर्देश दिए गए। साथ ही कर्मचारियों को परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा, और अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रोफे. डॉ. पाण्डेय ने आगे बताया कि कॉलेज में नए सत्र में अपने कोर्स और गतिविधियों में शामिल रहे जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों से इस दिशा में सहयोग की अपील की। यह बैठक नए शैक्षणिक सत्र की सफल शुरुआत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि वे छात्रों के हित में हर संभव प्रयास करेंगे। ज्ञातव्य है कि एक अगस्त से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कृषि वर्ग की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं जो 26 अगस्त 2025 तक संचालित होगी।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.