
गाजीपुर।त्वरित मक्का विकास योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कालेज में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं सरिता अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद द्वारा दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। गोष्ठी मे उपस्थित कृषि वैज्ञानिक डा० विनोद कुमार सिंह, डा० धर्मेन्द्र सिंह, डा० रागिनी दूबे, डा० ऑमकार सिंह मौजूद थे। डा० ओमकार सिंह एवं पारस नाथ तकनीकी सहायक द्वारा त्वरित मक्का विकास योजना अन्तर्गत मक्के की खेती को बढावा देने हेतु किसानो को विस्तृत जानकारी दी गई। उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया की जनपद में प्रजाति बायो 9544 का 50 एकड मे प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। एवं सामान्य वितरण हेतु 6 कु० संकर मक्का जो सभी विकास खण्डों के कृषि निवेश केंद्रों पर उपलब्ध है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि प्रदर्शन में शत प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है. एवं सामान्य वितरण पर मूल्य का 50 प्रतिशत अनुमन्य है। किसानो को बीज लेकर के बुवाई करने हेतु आग्रह किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनिकीट वितरण, प्रर्दशन एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत तोरिया बीज ( 2 किलो प्रति पैकेट) मिनिकीट निःशुल्क प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों के द्वारा ऑनलाईन आवेदन दिनांक-01.08.2025 से 15.08.2025 तक किया जाएगा जो पूरी तरह से पारदर्शी है। आनॅलाइन आवेदन करने वाले कृषकों को बीज मिनीकिट आवेदन अवधि में प्राप्त आवेदकों के मध्य लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। एक कृषक को केवल एक पैकेट मिनिकीट प्राप्त हो सकेगा चयनित कृषको को मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भण्डारों से मिनिकीट का वितरण किया जाएगा। अतः इच्छुक कृषक निःशुल्क बीज मिनिकीट प्राप्त करने हेतु विभाग के पोर्टलagridarshan.up.gov.in पर अपना ऑनलाईन आवेदन करें।