मंत्री ने नाव से बाढ़ प्रभावित गांवो का किया निरीक्षण,लोगों को बांटी राहत किट

गाजीपुर। जनपद मे बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जनपद के प्रभारी मंत्री / राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उ0प्र0 सरकार रवींद्र जायसवाल ने आज  विकास खंड करंडा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दीनापुर मे बाढ़ से प्रभावित लोगो मे राहत किट का वितरण किया। नाव के माध्यम से प्रभावित ग्रामो का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगो को सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह भी मौजूद रही।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम मे  नियुक्त 11 मंत्रियों की टीम में शामिल होकर आज गाजीपुर के दौरे पर पहुंचा हूँ.। उन्होंने बताया कि गाजीपुर में माँ गंगा की जल धारा प्रवाहित होती है और इसी क्षेत्र के अब तक 106 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, जिनमें 20 गांवों का संपर्क मार्ग पूरी तरह टूट चुका है। 19352 जनसंख्या वाले 3602 परिवार चिन्हित किए गए है सभी को राहत किट उपलब्ध कराया जा रहा है। 131 बाढ चौकियां, 18 बाढ शरणालय क्रियााशील है  जहां से सब कन्ट्रोल में है। बाढ से प्रभावित गॉवों मे आने जाने हेतु 213 नावे लगाई गई है।  
उन्होने बताया कि जनपद मे बाढ़ का पानी अब स्थिर हों गया हैं इसके बावजूद भी सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। उन्होंने कहा कि आज  प्रत्येक बाढ़ पीड़ित परिवार को एक सप्ताह के लिए करीब 50 किलो राहत सामग्री दी जा रही है। साथ ही पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था, सुरक्षा के लिए नावों की तैनाती और पुलिस पेट्रोलिंग भी लगातार जारी है। बाढ़ का पानी कम ना होने की दशा मे पुनः दोबारा राहत किट का वितरण किया जाएगा। उन्होंने प्रेस मीडिया से आग्रह किया कि  ऐसे  व्यक्ति जो बाढ प्रभावित है तथा राहत सामग्री पाने से वँचित रह गए हैं उनकी सूची उपलब्ध करादें ताकि उन्हें भी राहत समाग्री उपलब्ध कराई जा सके। उन्होने बताया कि ऐसे गॉव जो बाढ के चपेट मे है और वहा खाना नहीं पक रहा है, वहां तैयार भोजन  किट के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। बच्चों के लिए दूध बिस्किट, पूड़ी सब्जी की भी व्यवस्था की गयी हैं। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि ‘‘मानव सेवा ही मानव धर्म है ‘‘ सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ है और  बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, एंव अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.