छात्रों की परीक्षा समस्याओं के समाधान हेतु विश्वविद्यालय ने की स्क्रुटनी पहल
गाजीपुर। बीते 30 जुलाई को पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बी. एससी चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में अनियमितता पाए जाने को लेकर छात्र नेता दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा था। जिसको गंभीरता पूर्वक लेते हुए विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं।

इस संबंध में स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय के कुछ छात्रों द्वारा जिला प्रशासन को परीक्षा सम्बन्धी समस्याओं के लिए मांग पत्र सौंपा गया था। इन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु विश्वविद्यालय ने प्रभावी कदम उठाए हैं। प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि जिन छात्रों ने परीक्षा दी है किन्तु ओएमआर शीट में गलत अनुक्रमांक अंकित करने के कारण अनुपस्थित दर्शाए गए हैं उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके लिए छात्रों को अंक पत्र की छायाप्रति, पी-6, पी-7 की प्रमाणित प्रति सहित आवश्यक दस्तावेज नवीन शुल्क काउंटर पर 100 रुपये शुल्क के साथ संबंधित को फॉर्म जमा करना है। जो छात्र-छात्राएं अपने अंक पत्र की स्क्रूटिनी कराना चाहते हैं ।उनके लिए भी 100 रूपए शुल्क रखी गई है। वह सब भी संबंधित फार्म भरकर स्क्रुटनी के सुविधा का लाभ ले सकते हैं। ये दस्तावेज महाविद्यालय के विशेष वाहक के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर विश्वविद्यालय को भेजे जाएंगे, ताकि समयबद्ध निदान संभव हो सकें। आवेदन प्रारूप विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराया गया है। प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने छात्रों से अपील कि है कि एक सप्ताह के भीतर सभी संबंधित छात्र एवं छात्राएं कालेज में संबंधित फॉर्म जमा करें। उन्होंने विश्वास जताया कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के समन्वय से सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा।

