पीजी कॉलेज में बढ़ी सीटों पर प्रवेश प्रारम्भ, 7 अगस्त से काउंसलिंग शुरू

पीजी कॉलेज में बढ़ी सीटों पर प्रवेश प्रारम्भ, काउंसलिंग सात अगस्त से

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार में पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की ओर से छात्र हित में समस्त पाठ्यक्रमों में सीटों की वृद्धि की गई है। प्राचार्य प्रोफ. (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने इसी क्रम में बताया कि बीएससी (कृषि) सत्र 2025-26 प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु चतुर्थ काउन्सलिंग दिनांक 07. 08.2025 और 08.08.2025 को प्रातः 09:00 बजे से 01:00 बजे तक होगी। स्नातकोत्तर (एमएससी-बॉटनी, एमकॉम एमए-भूगोल,समाजशास्त्र ,एमएससी (कृषि) जनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग एवं हॉर्टिकल्चर) सत्र 2025-26 प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) में प्रवेश हेतु तृतीय काउन्सलिंग दिनांक 07.08.2025 एवं 08.08.2025 को प्रातः 09:00 बजे से 01:00 बजे तक होगी।
प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि स्नातकोत्तर (एमए-गृह विज्ञान, राजनीतिशास्त्र, अंग्रजी, संस्कृत, हिंदी, अर्थशास्त्र, इतिहास, मनोविज्ञान, एमएससी रसायनशास्त्र, गणित सत्र: 2025-26 प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) में प्रवेश हेतु ओपन काउन्सलिंग प्रारम्भ है। उन्होंने यह भी बताया कि बीए, बीकॉम, बीपीईएस में प्रवेश के लिए इच्छुक
ऐसे छात्र छात्राएं जो किन्ही कारणों से प्रवेश से वंचित रह गये है और प्रवेश लेना चाहते है वे सभी छात्र महाविद्यालय की वेवसाइट: pgcghazipur.ac.in पर अपना प्रवेश फार्म भरकर एवं आन लाइन काउन्सलिंग कराके अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ समय से महाविद्यालय के सम्बन्धित विभाग में उपस्थित होकर प्रवेश सुनिश्चित करा लें।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.