गाजीपुर। जीआरपी थाना पुलिस ने सोमवार को एक नाबालिक बच्ची को ऑपरेशन मुस्कान और चेकिंग के दौरान पाया । उसके बाद बच्ची के परिजनों को बुलाकर नियम अनुसार कार्रवाई करके जीआरपी थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह ने सुपुर्द कर दिया। बता दे की मां-बाप से बिछड़ जाने के बाद बच्ची स्टेशन के प्लेटफार्म पर रोती हुई महिला कांस्टेबल अंकित त्रिपाठी और सुमित्रा पटेल को मिली। तत्पश्चात खोजते हुए बालिका की माँ रिंकू डोम पत्नी फेकाहू निवासी रददोपुर कालोनी थाना कोतवाली आयी। जिन्हे नियमानुसार उपरोक्त बालिका को सुपुर्द किया गया। जिसकी मौके पर लोगो के द्वारा इस कार्य की भूरी-भूरी प्रसंशा की गयी ।