




गाजीपुर । ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम के आयोजन को भव्य रूप से मनाए जाने के लिए तिरंगा बाईक रैली निकाली गई। रैली को जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली की अगुवाई मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने खुद बाईक चलाकर की एवं जनपदवासियों को संदेश दिया की हर घर तिरंगा फहराकर जनपद को प्रथम स्थान लाना है। रैली विकास भवन से प्रारंभ होकर सैनिक चौराहा (भूतहियाटाड), लंका, विशेश्वरगंज, महुआबाग, कलेक्ट्रेट, सिचाई विभाग चौराहा होते हुए विकास भवन आकर समाप्त हुई। उन्होने कहा कि इसका उद्देश्य है कि जिले के समस्त नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागरूक करना। उन्होने संदेश दिया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर, हर प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहरायें, स्वंतत्रता दिवस मनायें एवं राष्ट्र प्रेम की भावना संयोग कर रखें।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह की रैलीयां सभी तहसीलों, ब्लाकों पर भी निकाली गई है, निरंतर 14 व 15 अगस्त तक निकाली जाएगी। रैली हर गॉव में बच्चे और गॉव के लोग तिरंगा लेकर निकालेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगो में जागरूकता एवं सामाजिक सौहार्द, आपसी सदभाव की भावना के साथ तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया है, इसका उद्देश्य है कि समस्त जनपदवासी हर घर तिरंगा अभियान में जोर शोर से प्रतिभाग करें। हर घर तिरंगा अभियान में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तिरंगा का निर्माण किया जा रहा है जो लोगो को वितरित किया जाएगा।लोगो को जागरूक करते हुए सभी लोगो को अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। उन्होने समस्त जनपदवासीयों से अपील किया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान में जोर-शोर से प्रतिभाग करें,सभी लोगो के बीच आपसी सौहार्दय बना रहें। उन्होने कहा कि इस रैली से लोगो संदेश देना है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा पर नाज करते हुए अपने घर पर तिरंगा लगाकर तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा डाट काम पर अपनी सेल्फी जरूर अपलोड करें।
रैली में उप जिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, क्षेत्राधिकारी सदर, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, विद्यालयो के अध्यापक एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी ने बाईक चलाकर प्रतिभाग किया।