ऊर्जा मंत्री के OSD पहुंचे गाजीपुर,लगाया संभव जनसुनवाई कैंप
गाजीपुर। ऊर्जा मंत्री एवं उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार कार्पोरेशन हित में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं की जनसुनवाई तहसील स्तरों के विभिन्न उपकेंद्र जैसे सैदपुर तहसील के उपकेंद्र सैदपुर पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सुनवाई की गई। सदर के डिविजन कार्यालय आमघाट (प्रकाशनगर) में दोपहर 12 बजे से दिन के 2 बजे तक की गई। जखनिया के उपकेंद्र जखनिया पर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक ओएसडी रामशरण सिंह द्वारा की गई। नगर के आमघाट डिविजन में कुल 112 उपभोक्ता अपनी समस्या लेकर आए थे जिसमें 81 विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या पूछकर तत्काल निस्तारण विभागीय अधिकारियों से कराया गया।

वही कुछ उपभोक्ताओं का कहना था कि नगर के प्रकाश नगर उपकेंद्र खाल में होने के कारण आए दिन बरसात का पानी लग जाने से एक हफ्ते तक बत्ती गुल रहती है। विजिलेंस टीम द्वारा सही उपभोक्ताओं को भी परेशान किया जाता है। अवैध वसूली की जा रही है। अंडर ग्राउंड केबिल फॉल्ट होने से हफ्तों बत्ती नगर की गुल हो जाती है। तत्काल फॉल्ट बनाने के लिए लोकेटर मशीन नहीं है एवं नगर में अभी भी जर्जर तारो का जाल बिछा हुआ है। इस दौरान ओएसडी डाक्टर रामशरण सिंह ने समस्याओं को नोट करते हुवे बताया कि मैं जल्द ही नगर सहित ग्रामीण अंचलों की विद्युत समस्याओं से मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री को अवगत कराउंगा ताकि तत्काल निस्तारण हो सके। 14 अगस्त को कासिमाबाद के उपकेंद्र कासिमाबाद पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक संभव जनसुनवाई की जाएगी।

मोहम्दाबाद के उपकेंद्र मोहम्दाबाद पर दोपहर 12 बजे से दिन के 2 बजे तक की जाएगी। जमानिया के उपकेंद्र जमानिया पर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक जनसुनाई की जाएगी। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि ये जनसुनवाई शासन स्तर एव ऊर्जा मंत्री के निर्देशन पर किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री के OSD रामशरण सिंह एवं सहायक अभियंता अभिषेक चौहान सहित सभी केंद्रों पर जनसुनवाई में प्रतिभाग लेंगे, जिसमें जिले के समस्त विद्युत उपभोक्ता अपने विद्युत संबंधी समस्या जैसे बिल त्रुटि,मीटर खराब,विद्युत चोरी में एफआईआर, क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर, विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं सहित तमाम विद्युत से संबंधित समस्याओं को जनसुनवाई में लेकर पहुंचे। जहां पर विद्युत विभाग के समस्त अधिकारी सहित विद्युत कर्मचारी मौके पर समस्या का समाधान करेंगे।