विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला मौन जुलूस,लगाई गई प्रदर्शनी

गाजीपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस अवसर पर मौन जुलूस, विभाजन विभीषिका से संबंधित विषयों पर प्रदर्शनी तथा संगोष्ठी आयोजित की गई।
जिला पंचायत हाल मे विभाजन विभीषिका पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि जब 15 अगस्त 1947 को भारत को स्वतंत्रता मिली तो यह अपार प्रसन्नता का अवसर था लेकिन उसी समय विभाजन ने करोड़ों लोगों को अस्त व्यस्त कर दिया,इस विभाजन मे विश्व के इतिहास का सबसे बड़ा विस्थापन किया जिसमें लगभग डेढ करोड लोगों को घर, सम्पत्ति संबंधो को छोड़ कर भागना और धर्मांतरण का घाव झेलना पड़ा।उन्होंने कहा कि महिलाओं बच्चों सहित 15 से 20 लाख लोगों के साथ अमानवीय कृत्य और नर संहार का इतिहास साक्षी बन गया । उन्होंने कहा कि भला हो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिन्होंने विभाजन की पिड़ा और संघर्षों की यादो को जीवन्त रखने,आने वाली पिढीयो को बताने के लिए 14 अगस्त 2021 से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने की शुरुआत किया।
नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने विभाजन विभीषिका के भुक्त भोगी अपने दादा से सुने संस्मरण को बताया और कहा की इस विभाजन ने मानवता को तार तार कर दिया।बहन बेटियों की अस्मतो सहित धन दौलत को लूटा गया।
जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राम ने कहा कि भारत पाकिस्तान बंटवारे का सबसे ज्यादा दंश दलितों, महिलाओं , बच्चों को झेलना पड़ा इसके लिए तत्कालीन कांग्रेस नेता व कांग्रेसी सरकार की एक धर्मपरस्त तुष्टिकरण की राजनीति दोषी है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने अतिथि का स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया तथा सबके प्रति आभार धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत परिसर स्थित रामसूरत सिंह की आदमकद प्रतिमा पर अतिथि विद्यासागर राय व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने माल्यार्पण किया तथा जिला पंचायत हाल के गलियारे में पार्टी द्वारा आयोजित विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी का फीता काटकर मुख्य अतिथि विद्यासागर राय ने शुभारंभ कर पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ अवलोकन किया।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर के आमघाट महात्मा गांधी पार्क से कचहरी स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व सांसद सरयु पांडेय पार्क तक मौन जुलूस निकाला गया।जुलुस मे शामिल लोग हाथो मे विभाजन के बाद उपजी परिस्थितियों की व्यथा प्रदर्शित करते वाक्यांश लिखित तख्तियों को लेकर चल रहे थे। जुलूस आमघाट से न्यू मार्केट मिश्र बाजार होकर पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थल पहुचा। जहां जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय व नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आगे महुआबाग , अफ़ीम फैक्ट्री के रास्ते हजारो लोग कचहरी पहुचे जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरयु पांडेय की प्रतिमा पर भाजपा नेताओं ने माल्यार्पण किया।
संगोष्ठी का संचालन कार्यक्रम संयोजक व जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर मुख्य पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, रामतेज पांडेय, बृजेन्द्र राय,विजय शंकर राय, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, सरिता अग्रवाल, पारसनाथ राय, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, पूर्व विधायक सुनीता सिंह,प्रो शोभनाथ यादव, रामनरेश कुशवाहा,राम राज बनवासी, बृजनंदन सिंह, राजेश राजभर, प्रवीण सिंह, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि डा प्रदीप पाठक,दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, संकठा प्रसाद मिश्र,ब्लाक प्रमुख सीता सिंह,अवधेश राय, अजिताभ राय, बालकृष्ण त्रिवेदी,मनोज सिंह, अमरेश गुप्ता,राजन प्रजापति, राकेश यादव, सुरेश बिंद, सचिन कन्नोजिया, संतोष चौहान,सुभाष चौहान,सुमित तिवारी,कार्यक्रम के सह संयोजक विष्णु प्रताप सिंह व विश्व प्रकाश अकेला के आलावा हजारो महिला पुरुष युवा शामिल रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.