वंदे मातरम और जय हिंद के नारों से गूंजा राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय
गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय महुआबाग में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत बृहस्पतिवार को प्रज्ञा रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा “वृहद तिरंगा कार्यक्रम” एवं “हर घर तिरंगा रैली” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.अनीता कुमारी के संरक्षण और नेतृत्व में किया गया। प्राचार्य ने कहा कि इस अभियान से न सिर्फ हमारे देश के युवाओं में अपने तिरंगे के प्रति भावनात्मक बंधन मजबूत होगा बल्कि उनमें देशप्रेम की भावना का भी विकास होगा।

इस अनूठी पहल और रचनात्मकता के लिए रेंजर लीडर डॉ शिखा सिंह व उनकी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा गत 22 वर्षों के इतिहास में महाविद्यालय में इस तरीके का वृहद तिरंगा नहीं लहराया गया था। साथ ही महुआबाग, मिश्र बाजार, कोतवाली होते हुए महाविद्यालय तक रैली के दौरान छात्राओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि नारों से लोगों के अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने का प्रयास किया।

कार्यक्रम में रोवर्स जिला आयुक्त डॉ शिव कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामनाथ, डॉ मनीष, डॉ नेहा, डॉ ओम शिवानी, हिंदी विभाग के आचार्य डॉ निरंजन, ब्यूटीशियन कोर्स कॉर्डिनेटर सुश्री आयुषी सिंह और भारी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति रही। आयोजन में गरिमा, ऋतु, रोली, निधि, सलोनी, अंकिता, रिमझिम, रागिनी, और अन्य छात्राओं की प्रतिभागिता सराहनीय रही।



