

गाजीपुर। आनंद मार्ग स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके बाद स्कूल के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई। यह रैली लाल दरवाजा, मिश्रा बाजार, महुआ बाग होते हुए कचहरी पर स्थित डीएम कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई। यहां बच्चों में मिष्ठान वितरण किया गया। मिष्ठान खाकर स्कूल के बच्चे पुनः अपने विद्यालय पहुंचे। इस दौरान प्रबंधक आचार्य गुणाधीशानंद अवधूत, प्रधानाचार्य दयाराम प्रजापति, भागवत यादव सहित मुख्तार, जिक्रा, सर्वेन्द, संचिता, पूजा, अंकिता, सुनीता, राधेश्याम व सतीश आदि बच्चों के साथ रैली में मौजूद रहे।

