राष्ट्रीय ध्वज फहराकर धूमधाम से मनाया स्वतन्त्रता दिवस
गाजीपुर। 79वीं स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय रायगंज पर प्रातः 8:30 बजे जिला संघचालक जयप्रकाश ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को प्रणाम किया। सरस्वती शिशु मंदिर मे सह विभाग प्रचारक प्रेमप्रकाश व प्रबंधक मुन्ना राय, प्रधानाचार्य दाऊ ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रकाश नगर मे जिलाप्रचारक प्रभात व जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कृपाशंकर राय ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। विद्यालय में कार्यक्रम मे सबसे पहले प्रात: 8 बजे पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संचलन विद्यालय से प्रारंभ हो कर सैनिक चौराहा प्रकाश नगर तक गया। वहां विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार मिश्र व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृपा शंकर राय जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी ने संयुक्त रूप से मिलकर सैनिक के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में आपरेशन सिन्दूर का मंचन किया गया। प्रधानाचार्य ने अतिथि जिला प्रचारक प्रभात को अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने शत् शत् नमन भरत भूमि को गीत भैया बहनों से कराया। विशिष्ट अतिथि विक्रम नगर प्रचारक रहे।

आभार ज्ञापन विद्यालय के अध्यक्ष हरिहर सिंह ने किया। संचालन नेहा व शिवानी तिवारी ने किया। अन्त में कल्याण मन्त्र और प्रसाद वितरण के साथ समापन किया गया। अवसर पर विनोद तिवारी, अशोक सिंह, पूर्व प्रबंधक रमाशंकर राय, मनोज श्रीवास्तव, मोहन तिवारी, अमरनाथ तिवारी, मिडिया से श्रीराम आचार्य बन्धु भगिनी उपस्थित रहे।
