वेलफेयर क्लब की बैठक में कजरी महोत्सव व मेहंदी प्रतियोगिता की घोषणा

ग़ाज़ीपुर। सोमवार को वेलफेयर क्लब की एक आवश्यक बैठक क्लब के कैम्प कार्यालय कचहरी में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि क्लब के महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में कजरी महोत्सव के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि जनपद स्तरीय राधा–कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आगामी 24 अगस्त को रामदूत इंटरनेशनल स्कूल में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में एलकेजी से कक्षा 4 तक के छात्र-छात्राएं राधा–कृष्ण का रूप धारण कर प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता पूरी तरह निःशुल्क होगी, सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।
क्लब के पर्यावरण प्रभारी प्रतीक यादव ने स्पष्ट किया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बाल प्रतिभाओं को सांस्कृतिक परंपरा से जोड़ना और उनमें रचनात्मकता का विकास करना है।
वहीं खेल प्रभारी विनोद मिश्रा ने जानकारी दी कि मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन 31 अगस्त को नगर के गौरी शंकर पब्लिक स्कूल में प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। इसमें कक्षा 4 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्लब अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं के निष्पक्ष संचालन हेतु तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल का गठन किया गया है। निर्णायकगण प्रतियोगिता स्थल पर ही परिणामों की घोषणा करेंगे। इस अवसर पर अजय यादव, पवन कुमार पांडेय, चुन्नू, रामनाथ कुशवाहा, प्रियतोष साहू, अभिषेक सिंह आदि उपस्थित रहे।