गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को एन·सी·सी· में नए कैडेट्स की भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। 28 यू·पी· गर्ल्स बटालियन की एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मेजर संगीता, सूबेदार मेजर इन्द्र गुरुंग एवं एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट शशि कला जायसवाल की उपस्थिति में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं का दौड़, ड्रिल टेस्ट, वायस टेस्ट, फिजिकल टेस्ट आदि शारीरिक परीक्षण एवं हिंदी-अंग्रेजी पठन एवं लेखन आदि मेधा परीक्षण आदि के माध्यम से अंतिम चयन किया गया। चयनित छात्राओं को एनसीसी कैडेट के रूप में भर्ती हेतु निर्धारित फार्म भी वितरित किया गया।

छात्राओं के बीच एनसीसी के बढ़ते रुझान का अनुमान इस चयन प्रक्रिया में उपस्थित छात्राओं की संख्या से लगाया जा सकता है। चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए महाविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई प्रांगण मे बी.ए./बीएस.सी .प्रथम वर्ष की लगभग 270 छात्राएं उपस्थित थी। एनसीसी की कुल निर्धारित सीट इस वर्ष के लिए 52 थी । जिसमें 7 कैडेट अन्य इंटरमीडिएट कॉलेज से ‘B’ सर्टिफिकेट उत्तीर्ण करके आए थे , जिन्हें एनसीसी ‘C’ सर्टिफिकेट में सीधे एडमिशन दिया गया। बाकी बची 45 सीटों के लिए 270 दावेदार थे

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार के अनुसार एनसीसी चयन के लिए उपस्थित छात्राओं की शारीरिक ऊंचाई, भारतीय सैन्य एवं पुलिस बलों के प्रति ज्ञान एवं रुझान की चयन से जुड़े अधिकारियों ने अतिशय प्रशंसा की। इस चयन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सीनियर अंडर ऑफिसर प्राजंलि सिंह ,अंडर ऑफिसर पांशी विश्वकर्मा, अंडर ऑफिसर शाइस्ता परवीन, के साथ दीक्षा यादव आकांक्षा यादव आदि कैडेट्स ने अपना सहयोग प्रदान किया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनिता कुमारी ने सभी चयनित छात्राओं को बधाई दी।

