असितांग ने किया गाजीपुर का नाम रौशन
गाजीपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा घोषित यूजीसी नेट का परिणाम आ चुका है, जिसमें पीजी कॉलेज अंग्रेजी विभाग के छात्र असितांग भारत के सबसे कम उम्र के उम्मीदवार बन चुके हैं। जिन्होंने अंग्रेजी में नेट क्वालीफाई किया है। असितांग कुर्था ग्राम के लाल बहादुर सिंह के पौत्र एवं आशुतोष सिंह के पुत्र हैं। जिन्होंने यह कारनामा महज 20 वर्ष में कर दिखाया है। परीक्षा फल एवं इनके विद्यार्थी व्यवहार से प्रभावित होकर जीवनोदय शिक्षा समिति गाजीपुर जो अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करती है, असितांग को अनिल कुमार शर्मा बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड – 2025 देगी। जीवनोदय शिक्षा समिति गाजीपुर द्वारा दिया जाने वाला अनिल कुमार शर्मा बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड असितांग के लिए एक बड़ा सम्मान है। यह अवार्ड असितांग को और भी मेहनत करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा।