23 से 25 अगस्त तक किसना ज्वेलर्स ने लगाया डायमंड और गोल्ड की प्रदर्शनी

गाजीपुर। ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए जिले के आर के बिके के पास स्थित होटल नन्द रेजीडेंसी में शनिवार को किसना ज्वेलर्स द्वारा डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी का तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाया गया है। यह प्रदर्शनी 23, 24 एवं 25 अगस्त तक जनपदवासियों के लिए लगाया गया है। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, गोपाल जी शास्त्री एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।

  इस प्रदर्शनी में छह हज़ार रुपये से लेकर लाखों रुपये तक की आकर्षक, आधुनिक और ब्रांडेड आभूषणों की श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी। किसना ज्वेलर्स के आरंभ से ही स्थानीय ग्राहकों ने इसे भरपूर सराहना दी है। किसना के हीरा आभूषणों को मिल रही उत्साहजनक प्रतिक्रिया यह दर्शाती है कि जिले के ग्राहकों को श्रेष्ठ डिज़ाइन और गुणवत्ता की जो तलाश थी आज सुलभ हो गई है।

इस दौरान किसना डायमंड के रीजनल सेल्स मैनेजर कमल नारायण सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक ग्राहक को किसना की विश्वसनीयता, सुंदरता और पारदर्शिता का अनुभव शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान राधेकृष्ण ज्वेलर्स के माध्यम से प्राप्त हो। हम चाहते हैं कि हमारे आभूषण लोगों की खुशियों, परंपराओं एवं समृद्धि का हिस्सा बनें।

इस विशेष प्रदर्शनी के माध्यम से ग्राहक केवल आभूषण ही नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद नाम का अनुभव करेंगे। किसना के आभूषण अपने उत्कृष्ट शिल्प, विशिष्ट डिज़ाइन और प्रमाणित हीरों के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। अब यह सब कुछ गाजीपुर में, आपके अपने राधेकृष्ण ज्वेलर्स पर उपलब्ध मिलेगा।

कमल नारायण सिंह ने कहा कि अब तक देशभर में लगाए गए कृष्णा ज्वेलर्स के प्रदर्शनी में एक हजार से ज्यादा स्कूटी और 200 से ज्यादा कार किसना ज्वेलर्स के प्रदर्शनी में खरीदारी करके लकी ड्रा के माध्यम से जीत चुके हैं।

अब गाजीपुर के ग्राहकों को भी मिलेगा किसना हीरा एंड गोल्ड ज्वेलरी का अद्वितीय संग्रह

अपनी शानदार डिजाइनों, असली हीरों और उत्कृष्ट गुणवत्ता के लिए जाना जाता है किसना।

यह प्रतिष्ठित ब्रांड अब राधेकृष्ण ज्वेलर्स, मिश्रबाजार रोड गाजीपुर पर उपलब्ध है।

यह प्रतिष्ठान प्रसिद्ध राधेकृष्ण ज्वेलर्स की नई शाखा है, जो सालों से गाजीपुर एवं आसपास के लोगों को विश्वसनीय सेवा प्रदान कर रहा है।

23 से 25 अगस्त तक किसना ज्वेलर्स लगाई प्रदर्शनी

खरीदारी करने वाले ग्राहकों को मिलेगा आकर्षक लाभ

अभी आए और पाएं…….

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.