वेलफेयर क्लब द्वारा राधा-कृष्ण,रूप सज्जा प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

गाजीपुर।वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में कजरी महोत्सव के अंतर्गत जनपद स्तरीय राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रामदूत इंटरनेशनल स्कूल के सौजन्य से लहुरी काशी पैलेस में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतियोगियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा एल.के.जी. से कक्षा 4 तक के नन्हें-मुन्नें छात्र-छात्राओं ने राधा–कृष्ण की मनोहारी झांकियों का ऐसा अनुपम दृश्य प्रस्तुत किया मानो गाजीपुर की धरती पर स्वर्ग उतर आया हो। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण का रूप धारण कर प्रस्तुत की गई झांकियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। ढेर सारे बच्चों ने समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया। जिसमें मटकी फोड़ को बहुत सराहा गया।प्रतियोगिता में कुल 378 जोड़ों ने भागीदारी की।
इस अवसर पर माँ कँवलपति हॉस्पिटल एवं मेटरनिटी सेंटर की निदेशक डाॅ. बीती सिंह मुख्य अतिथि तथा रामदूत इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अंगद यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने समस्त प्रतिभागियों की आरती उतार कर उन्हें मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
डाॅ. बीती सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वेलफेयर क्लब जिले की एकमात्र ऐसी संस्था है जो नौनिहालों से लेकर विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है। आज की प्रतियोगिता में दूर-दराज़ से आए प्रतिभागी बच्चों ने यह साबित कर दिया कि क्लब का प्रयास पूर्णतः सफल और सार्थक है।
उन्होंने क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका कविता जायसवाल,अर्पणा खरे एवं रंभा गुप्ता ने निभाई।
प्रतियोगिता परिणाम की घोषणा क्लब सचिव रामनाथ कुशवाहा एवं अभिषेक सिंह द्वारा की गई। निर्णायक मंडल के निर्णयानुसार
प्रथम स्थान पर पाविका एवं शिवांश एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, मीरानपुर, सुभिक्षा एवं धानवी सूरज इंटरनेशनल स्कूल, कासिमाबाद,
वैष्णवी कसौधन एवं दिव्यांशी मार्टर मेमोरियल स्कूल, जंगीपुर,
काव्या एवं अथर्व मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी, भांवरकोल, अनन्या गुप्ता एवं अन्वी गुप्ता चंदनी पब्लिक स्कूल, सुरतापुर, शानवी श्रीवास्तव एवं आध्विक मांटेसरी स्कूल, आराध्या एवं आयुष संत कबीर पब्लिक स्कूल, तुलसीसागर, अक्षत गुप्ता एवं आदविक तिवारी रामदूत इंटरनेशनल स्कूल, मिश्रवालिया रहे।
द्वितीय स्थान पर सुहानी एवं अंकिता सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल, प्रिंशॉ राज एवं प्रतीक अवध इंटरनेशनल स्कूल, फिरोजपुर,
आरती एवं अर्पित सनराइज पब्लिक स्कूल, जंगीपुर, भूमि एवं लाडो गौरी शंकर पब्लिक स्कूल, नीशू एवं युगांत केजीएन पब्लिक स्कूल, तुलसीसागर, गौरी गुप्ता एवं रागिनी गुप्ता एस.एन.के. कॉन्वेंट स्कूल, आलमपट्टी। तृतीय स्थान पर आयुषी एवं दिव्यांश आदर्श शंकर इंटर कॉलेज, महाराजगंज रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल सदस्यों का स्वागत जनपद गवर्नर पवन पांडे एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुषमा यादव ने किया। महिला प्रकोष्ठ की सदस्य खुशबू वर्मा ने सभी अतिथियों एवं निर्णायकों को स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में शामिल सभी बाल-प्रतियोगियों को क्लब की ओर से केक एवं चिप्स वितरित किए गए। आयोजन को सफल बनाने में प्रतीक यादव, सत्य प्रकाश तिवारी, विनोद मिश्रा, मनोज गुप्ता, सत्यदेव दुबे, अजय यादव, चंदन एवं चुन्नू का विशेष सहयोग रहा।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.