अधिवक्ता सुरक्षा कानून शीघ्र लागू होगा:प्रशान्त सिंह अटल




गाजीपुर। अधिवक्ता सुरक्षा काानून लागू कराने को लेकर प्रयासरत प्रशान्त सिंह अटल स्थायी अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ से आये रूटीन कार्यक्रम के तहत गुरूवार कों जनपद गाजीपुर में आगमन हुआ। जिला शाासकीय अधिवक्ता के कक्ष मे अधिवक्ताओ के कुशलक्षेत्र कार्यक्रम के तहत अधिवक्ताओ के कल्याणार्थ विगत पांच वर्षाो में उपलब्धा कराए गए सुविधाओ की चर्चा की और अपने काार्यकाल के दोैरान अधिवक्ताओ को बीमार पड़ने, दुर्घटना होने व प्राकृतिक निधन पर भी आर्थिक मदद करने जैसे फण्डो की शुरूआत की। इसके साथ ही अधिवक्ताओ की सबसे बड़ी मांग अधिवक्ता सुरक्षा कानून को लागू कराने के क्रम मे अन्तिम रूप प्रदान किया है और जल्द ही निकट भविष्य मे अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागु करा दिया जाएगा। आजादी के बाद से अब तक जितनी राशि सरकार से आवंटित की गयी थी उससे भी अधिक धनराशि इस कार्यकाल में दिया गया है जिले से अबतक कुल 218 करोड धनराशि मृतक अधिवक्ताओं के अश्रितों को दी जा चुकी है। इसके साथ ही अपने पुराने साथी व सिविल बार के वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत सिंह की तबीयत खराब होने की खबर पर अपने गोड़ा शहरी स्थित आवास पर पहुच कर कुशक्षेम जाना। इसके साथ ही रायगंज स्थित संघ कार्यालय केशव कुटी पर पहुंच कर लोगो का हालचाल लिया। न्यायालय भ्रमण के दौरान अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष सुधाकर राय व महामंत्री ज्योति पाण्डेय व बार के पदाधिकारियो के चेम्बरो मे जाकर कुशलक्षेम जाना। जनपद के सभी शासकीय अधिवक्ताओ से मिलकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया और आावश्यक निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राप, वंशीधर कुशवाहा डीजीसी राजस्व, पी एन सिंह, अखिलेश सिंह, शशि ज्योति पाण्डेय, सोनी सिंह, प्रदीप चतुर्वेदी, रविकान्त पाण्डेय, संजीव, अजय कुमार तिवारी, अभय नारायन, सग्रााम यादव, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।