गला कटने से युवती की मौत,युवक की हालत गम्भीर

गाजीपुर।दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव में घर के एक कमरे में एक युवक और युवती लहूलुहान हालत में पड़े मिले।दोनो के गले पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे।दोनो को गाजीपुर मेडिकल कालेज पहुंचाया गया।जहां पहुंचने से पहले युवती ने दम तोड़ दिया था,जबकि युवक को गम्भीर हालत में इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव के सुरेंद्र चौहान की पुत्री मधु और रिश्ते में उसका चाचा के घर के एक कमरे में लहूलुहान हालत में पड़े पाए गए।दोनो का गला धारदार हथियार से कटा हुआ था।दोनो को आनन फानन गाजीपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया,जबकि युवक को गम्भीर हालत में इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।