गाजीपुर। शुक्रवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए सत्र 2024-25 की छात्राओं को टेबलेट वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कुल अर्ह 495 छात्राओं में से 482 छात्राओं ने उपस्थित होकर अपने टैबलेट प्राप्त किया। अवशेष 13 छात्राएं भी 30 अगस्त 2025 तक अपना टैबलेट महाविद्यालय से प्राप्त कर लें। अन्यथा उनका टैबलेट संबंधित विभाग को वापस कर दिया जाएगा और इसका समस्त उत्तरदायित्व संबंधित छात्रा का होगा।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनिता कुमारी ने मुख्य शास्ता डॉ संगीता, डिजी शक्ति के नोडल डॉ रामनाथ केसरवानी, डॉ निरंजन यादव और महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार की उपस्थिति में छात्राओं को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अनीता कुमारी ने छात्राओं को इस डिजिटल माध्यम से पढ़ाई कर अपने सपनों को साकार करने का आवाहन किया।

मालती यादव, दीक्षा यादव, अंजलि चौरसिया, दीक्षा सिंह, चांदनी कुशवाहा, बिंदु विश्वकर्मा, प्रमिला, रंजू पांडे, सानिया परवीन आदि छात्राओं ने टैबलेट पाकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि टैबलेट की कमी के कारण पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब टैबलेट पाकर अपने लक्ष्य की ओर अधिक उत्साह से अग्रसर हो सकेंगी।

महाविद्यालय के डिजीशक्ति पोर्टल के नोडल डॉ रामनाथ केसरवानी ने कहा कि टैबलेट पा जाने से ये छात्राएं न केवल अपनी पढ़ाई को लेकर ज्यादा उत्साहित होंगी वरन तकनीकी कौशल से रोजगार प्राप्ति में भी ज्यादा सक्षम हो सकेंगी । छात्राओं को टैबलेट वितरण में महाविद्यालय के डॉ गजनफर सईद, डॉ इकलाख खान, डॉ हरेंद्र यादव, डॉ राजेश यादव, डॉ नेहा कुमारी आदि प्राध्यापक गण तथा कार्यालय सहायक श्री राहुल राव, जबीउल्लाह, मणिंद्र यादव, अंजनी कुमार, तेज प्रताप आदि का प्रबंधन सराहनीय रहा।

