बाढ़ ग्रस्त गांव में अधिकारियो को लगातार दौरा,किया दवा वितरण

गाजीपुर।गंगा नदी का जलस्तर अब घटाव पर है , जिससे बाढ ग्रस्त इलाको/क्षेत्रो मे तमाम प्रकार कि बिमारिया फैलने की आशंका बढ जाती है। बिमारियो से बचाव हेतु , जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर बाढ़ ग्रस्त गांव में अधिकारियो को दौरा लगातार जारी है।संबंधित अधिकारी बाढ ग्रस्त इलाको मे पहुचर समुचित व्यवस्थाए प्रभावित लोगो मे उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम मे आज उपजिलाधिकारी सदर द्वारा बाढ़ से प्रभावित गॉव गोसन्देपुर उपरवार, बसन्त पट्टी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग/पशु चिकित्सा विभाग एवं विकास विभाग के द्वारा बाढ़ प्रभावित स्थलों पर दवा वितरण पशुओं को टीकाकरण एवं साफ सफाई का कार्य कराया गया। इसी क्रम में तहसील जमानियॉ के ग्राम पंचायत मथारा, जीवपुर, मलसा कला,भागीरथपुर एवं तहसील कासिमाबाद में उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत अठहठा हसनपुरा, नसीरपुर, बीरऊपुर साधोपुर कल्याणपुर में सफाई कार्य एवं दवाओं का छिड़काव और दवाइयों का वितरण किया गया। बाढ़ ग्रसित ग्राम पंचायत तोतापुर में दवा का छिड़काव लगातार कराया जा रहा है। विकास खण्ड भॉवरकोल के विभिन्न ग्राम पंचायतों में दवा का छिड़काव एवं दवा वितरण किया गया। तहसील सैदपुर के ग्राम पंचायत चक्कुशी, पराना पट्टी, हथौड़ा, गौरी गौरहठ में मेडिकल कैम्प के माध्यम से बाढ़ पीड़ित परिवारों को दवा वितरण किया गया। तहसील मुहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने नगर पालिका परिषद वार्ड संख्या-04 में पहुचकर गॉव में दवाओं का छिड़काव एवं साफ सफाई का कार्य कराया गया, शेरपुर ग्राम पचायत में मेडिकल कैंम/दवा वितरण का कार्य कराया गया । यह कार्य प्रतिदिन किया जाएगा।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.