शहर के प्रमुख चौराहों पर खराब पड़ी आरओ मशीनों को ठीक कराने की मांग, सौंपा ज्ञापन

शहर के प्रमुख चौराहों पर खराब पड़ी आरओ मशीनों को ठीक कराने की मांग, छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर। समाजसेवी व पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रों व नगरवासियों ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी (EO) को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन शहर के विभिन्न चौराहों और मंदिरों पर स्थापित आरओ वाटर मशीनों की दुर्दशा को लेकर था, जो लंबे समय से खराब पड़ी हैं।
ज्ञापन सौंपते हुए समाजसेवी दीपक उपाध्याय ने कहा कि लाखों रुपये के सरकारी खर्च से लगाई गईं ये मशीनें रख-रखाव के अभाव में बंद पड़ी हैं। उन्होंने इस स्थिति को सरकारी धन की बर्बादी बताया। उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में राहगीरों, रिक्शा चालकों और स्कूली बच्चों को शुद्ध पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। उन्हें मजबूरन आर्थिक खर्च कर पानी खरीदना पड़ रहा है। दीपक उपाध्याय ने कहा कि ये आरओ मशीनें अब केवल शहर के चौराहों पर एक मजाक और शोपीस बनकर रह गई हैं।
पूर्व महामंत्री सुधांशु तिवारी और प्रगति दुबे ने भी नगरपालिका प्रशासन की इस लापरवाही पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नगरपालिका प्रशासन द्वारा प्रमुख चौराहों पर लाखों कि लागत से आरओ वाटर मशीन लगाई गई है।उन्होंने कहा कि आरओ वाटर मशीन सही करने के बजाय खानापूर्ति करके छोड़ दिया जाता है, यदि एक सप्ताह के भीतर इन मशीनों की मरम्मत नहीं की गई, तो वे सभी नगरवासियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस दौरान ज्ञापन के साथ खराब पड़ी मशीनों की तस्वीरें भी पत्रक में संलग्न की गईं। पत्रक सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रगति दूबे,विकास तिवारी, संतोष कुमार, राहुल यादव,रौशन सिंह,निलेश बिन्द, अमित यादव,लालू, मिथलेश कुमार, रविनाथ यादव,शिवम पासवान इत्यादि नागरिक मौजूद थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.