कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर पांच क्षेत्राधिकारियों का तबादला
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने मंगलवार को पांच क्षेत्राधिकारियों (CO) के तबादले किए हैं। इस प्रशासनिक फेरबदल को जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। तबादला सूची के अनुसार, क्षेत्राधिकारी जमानिया पद पर तैनात रामकृष्ण तिवारी को अब सैदपुर का नया क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। सैदपुर में तैनात अनिल कुमार को जमानिया भेजा गया है। भुड़कुड़ा में तैनात क्षेत्राधिकारी सुधाकर पांडे को अब मोहम्मदाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मोहम्मदाबाद में कार्यरत चोब सिंह को भुड़कुड़ा भेजा गया है। शुभम वर्मा को क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के पद पर नियुक्त किया गया है।
