मंत्री संजय निषाद ने बाढ़ प्रभावित गांव का किया निरीक्षण,बांटी राहत सामग्री

गाजीपुर।उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री मत्स्य विभाग संजय निषाद का गुरुवार को जनपद भ्रमण एवं बाढ प्रभावित ग्राम में बाढ पीड़ितो से मुलाकात एवं राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मंत्री ने आज जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड करण्डा के ग्राम महबलपुर एवं तहसील जमानियां के अन्तर्गत प्रभावित ग्रामो का निरीक्षण किया। बाढ पीड़ित से मुलाकर कर उनकी समस्याओ को सुना, उनके  स्वास्थ्य की जानकारी ली।पीड़ितो को सरकार द्वारा हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होने विकास खण्ड जमनिया मे ग्राम धुसका, पटकनियां व गड¬हा नं0-96 के 100 बाढ  पीड़ित परिवारो मे राहत सामाग्री का वितरण किया। उन्होने कहा कि बाढ से ग्रस्त इलाको मे पीड़ित परिवारो को शासन के मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा भोजन, पानी, लंच पैकेट से लेकर दवाईयो तथा पशुओ के लिए चारा व भूसा आदि पर्याप्त व्यवस्था करते हुए राहत सामाग्रियों का वितरण किया जा रहा है, जिससे किसी भी पीड़ित परिवार को दिक्कतो का सामना न करना पड़े। सरकार हर संभव मदद कर रही है तथा बाढ प्रभावित लोगो को राहत समय से मिल रही है। सरकार की प्राथमिकता है कि हर जरूरतमंद तक बिना किसी विलंब के सहायता पहुचे। राहत कार्य पारदर्शिता और मानवीय संवेदना के साथ संचालित हो और कोई भी पीडित उपेक्षित न रहे यही सरकार की मंशा है। इस दौरान उन्होने उपस्थित ग्रामवासियो से राहत सामाग्री व अन्य आवश्यक सुविधाओ के बाबत जानकारी ली।
जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उन्होने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस मे पत्रकार बन्धुओ से वार्ता कर जी एस टी, राजनीतिक एवं विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होने जी एस टी दरो के बदलाव के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों हमेशा ही जनकल्याणकारी रही है। जिसमे गरीबो को देखते हुए कई वस्तुओ का टैक्स फ्री एंव स्लैब घटाए गए है। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर रवीश गुप्ता, उपजिलाधिकारी जमानिया ज्योति चौरसिया, तहसीलदार सदर एवं जमानिया, नायब तहसीलदार सदर व जमानियां खण्ड विकास अधिकारी करण्डा व जमानियां उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.