गाजीपुर। सार्वजनिक गणेश पूजा एवं बाल गणेश पूजा समिति झंडातर के तत्वाधान में आयोजित 11 दिवसीय गणेश पूजनोत्सव के अंतिम दिन आयोजित महा आरती में मुख्य अतिथि के रूप में सभी श्री गणेश भक्तो को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि श्री गणेशजी प्रथम पूज्य देव हैं। उनकी पूजा जीवन के समस्त विघ्न बाधा को दूर कर सबके जीवन में लोक और परलोक में सभी इच्छाओं को पूरा करती है। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्री गणेश के समक्ष समस्त जनपद वासियों के सुखमय भविष्य की कामना किया।

भगवान श्री गणेश की भव्य महा आरती के उपरांत पूजा पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु जनों से सम्बोधित करते हुए समारोह के अध्यक्ष पूर्व मंत्री विजय मिश्र ने कहा कि दुख हर्ता एवं सुख कर्ता भगवान श्री गणेशजी जनपदवासियों सहित सभी देशवासियों के दुःख और विघ्न को दूर कर सबको सुख शांति के साथ साथ सबकी मनोकामनाओ को पूर्ण करें।

इस अवसर पर ओम प्रकाश अरुण, शिवनंद वर्मा, राहुल वर्मा, संजय वर्मा, प्रशांत मिश्र, विशाल चौरसिया, सभासद संदीप श्रीवास्तव, रामनिवास कुशवाहा, विनोद गुप्ता सहित सभी गणेश भक्त उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम संचालन कमलेश वर्मा ने किया।



