एनीमिया को लेकर छात्राओं को किया गया जागरूक

हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के द्वारा एनीमिया को लेकर छात्राओं को किया गया जागरूक

गाजीपुर।महिला कल्याण विभाग लखनऊ उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में संकल्प, हब फॉर एंपावरमेंट आफ वूमेन योजना के अंतर्गत दिनांक 2.9.2025 से 12.9.2025 तक 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।बुधवार को लूदर्स कॉन्वेंट इंटर कॉलेज तुलसी सागर में महिला एवं किशोरी स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को एनीमिया के कारण लक्षण बचाव एवं उपचार संबंधी जानकारी प्रदान करना था जिला मिशन कोऑर्डिनेटर नेहा राय एनीमिया को ‘‘साइलेंट किलर‘‘ बताते हुए बताया कि यह रोग मुख्यतः आयरन की कमी से होता है और बच्चों किशोरियों तथा गर्भवती महिलाओं में अधिक पाया जाता है। उन्होंने एनीमिया के बचाव हेतु संतुलित आहार हरी पत्तेदार सब्जियां अंकुरित अनाज गुड डाले एवं आयरन युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन पर विशेष बल दिया साथी आयरन फोलिक एसिड की गोलियां नियमित रूप से लेने और समय समय पर हीमोग्लोबिन की जांच करवाने की भी सलाह दी गई, एवं साथ ही कार्यक्रम मे महिला सशक्तिकरण पर बालिकाओं को सरकार द्वारा संचालित समस्त टोल फ्री नंबर 1090,1098, 181, 112, 102, 108 के बारे में बालिकाओं को जानकारी दी गई। जेंडर स्पेशलिस्ट लक्ष्मी मौर्य के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष, बाल कल्याण समिति, दत्त्तकग्रहण इकाई योजना, निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना ‘‘सामान्य‘‘ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कॉलेज की प्रधानाचार्या मैडम एवं समस्त स्टाफ तथा कॉलेज की बच्चियां उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.