
गाजीपुर।जिलाधिकारी अविनाश कुमार के आदेशानुसार मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिला आयुष समिति के खाते में उपलब्ध धनराशि एवं बजट मांग पत्र, जनपद में चल रहे पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम (कारुण्य प्रशामक सेवा), जनपद में संचालित समस्त आयुष्मान आरोग्य मंन्दिर व योग वेलनेस सेन्टर पर कार्यरत योग प्रशिक्षकों के कार्यों की समीक्षा हुई।जिला आयुष समिति के द्वारा उचित दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में जिला आयुष समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. जयन्त कुमार, सह-कार्यकारी अधिकारी डा. अच्छेलाल, प्राचार्य प्रो० डा. राजेन्द्र राजपूत, जिला कार्यकम प्रबंधक (आयुष), समस्त आयुष समिति के सदस्यगण एवं आयुष्मान आरोग्य मंन्दिर एवं योग वेलनेस सेन्टर के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं योग प्रशिक्षक, तथा नीमा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहें।