निर्माणधीन सामुदायिक शौचालय के अधूरे कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश

निर्माणधीन सामुदायिक शौचालय के अधूरे कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश

गाजीपुर। विकास भवन सभागार में  मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता मे स्वछता समिति की जनपद के समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, आवेदन किए गए व्यक्तिगत शौचालय शौचालय के लाभार्थियों के पात्रता का सत्यापन, रिट्रोफिटिंग, ओडीएफ प्लस वेरीफिकेशन एवं ग्राम पंचायत रसूलपुर टी शेखपुर विकास खण्ड सदर में निर्मित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र पर विकास खण्ड देवकली, करंडा के सभी ग्राम पंचायत में एकत्रित प्लास्टिक पहुंचाया जाए, जिससे प्लास्टिक का निस्तारण किया जा सके तथा पंचायत पंचम राज्य वित्त एवं 15वां वित्त आयोग अंतर्गत आवंटित क्रेडिट लिमिट के सापेक्ष खर्चा एवं कार्यों की समीक्षा तथा आर. जे.एस.ए अंत्येष्टि स्थल तथा सीएससी आदि की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया है कि सभी कार्यों को समय पूर्ण किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। सीडीओ ने एडीपीओ को निर्देशित किया की बैठक के एजेंडा के अनुसार अपने-अपने विकासखंड की शत प्रतिशत प्रगति करना सुनिश्चित करें। सामुदायिक शौचालय क्रियाशील कराए एवं पंचायत सचिवालय प्रतिदिन खुले रहेगे, जिससे की जनमानस को सुविधा मिले। निर्माणधीन सामुदायिक शौचालय के अधूरे कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। समयाअवधि में कार्यो को पूरा न करने की दशा में सचिव प्रधान पर विधिक कार्यवाही किया जाए। बैठक में ब्लाक प्रमुख मरदह सीता सिंह, परियोजना निदेशक दीन दयाल वर्मा एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.