विद्युत विभाग एवं बिजिलेंस की टीम ने लाल दरवाजा फीडर पर किया कांबिंग


गाजीपुर ।विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय नगर के मोहल्ला मिश्रबाजार में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 18 दुकानों को चेक किया गया। जो मौके पर तीन लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया,वही सात लोगों का बिल बकाया होने पर पोल से लाइन डिस्कनेक्ट की गई।पांच लोगों का पुराना मीटर बदलकर नया मीटर लगाया गया। वही अधिशाषी अभियंता गोपाल सिंह ने बताया कि यह कांबिंग लगातार चलती रहेगी जिसमें जिनका भी ओभर लोड कनेक्शन है वे लोग अपना स्वेच्छता से खण्ड कार्यालय में आकर अपना बिजली का लोड बढ़ा ले।जिनका कनेक्शन नहीं है वे लोग तत्काल अपना बकाया बिल का भुगतान कर दे।वही मीटर बाईपास करके विद्युत का उपभोग कत्तई ना करे अन्यथा चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर संगीन विद्युत चोरी के धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही की जाएगी।