नोनहरा कांड को लेकर भाजपा का एक तीन सदस्य प्रतिनिधि मंडल सीएम योगी से की मुलाकात

गाजीपुर। थाना नोनहरा अंतर्गत रूकुन्दीपुर मे भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत तथा उससे संबंधित प्रकरण को लेकर भाजपा का एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिसमें जिला प्रभारी डा. राकेश त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय व पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ मे मिलकर नोनहरा कांड की स्थिति से अवगत कराया। निष्पक्ष जांच कार्यवाही के आलावा पिडीत लोगों की हरसंभव मदद को कहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रतिनिधि मंडल के सामने ही फोन से उ प्र के पुलिस महानिदेशक को मामले के तत्तकाल निष्पक्ष और त्वरित एसआईटी जांच के लिए निर्देश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्व. सियाराम उपाध्याय के निधन पर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है उनकी हर संभव मदद होगी तथा कोई भी दोषी किसी भी सूरत मे छोडा नही जाएगा। तत्पश्चात यह प्रतिनिधि मंडल भारतीय जनता पार्टी उप्र के प्रदेश कार्यालय में महामंत्री संगठन धर्मपाल जी से भेंट कर पूरे मामले की जानकारी दी। महामंत्री संगठन धर्मपाल जी ने कहा कि भाजपा संगठन गाजीपुर के कार्यकर्ताओं के साथ है,पीड़ित परिवार को न्याय दिलाते हुए हर संभव सहायता की जाएगी।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.