भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय व घायलो को मिलेगा न्याय:डा.राकेश त्रिवेदी

गाजीपुर।नोनहरा प्रकरण पर रविवार को उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर लौटे भाजपा जिला प्रभारी डा. राकेश त्रिवेदी ने सोमवार को छावनी लाइन कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि नोनहरा थाना क्षेत्र के रूकुन्दीपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय व घायलो को न्याय मिलेगा। उन्होंने बताया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को जब सूचना मिली तो उन्‍होने तत्‍काल उच्‍च अधिकारियों से वार्ता किया। 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्‍काल कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि रविवार को मेरे साथ जिलाध्‍यक्ष ओमप्रकाश राय और पूर्व जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह मुख्‍यमंत्री आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले। सीएम योगी ने तत्काल घटना की एसआईटी जांच करने का आदेश दिया। जिससे कि कोई भी किसी स्‍तर का दोषी हो बच नही पाए। भाजपा सरकार मृतक सीताराम उपाध्‍याय के परिजनों के साथ तन-मन-धन के साथ खड़ी है। राकेश त्रिवेदी ने बताया कि सीएम योगी के आदेश पर सरकार की छवि खराब करने वाले अधिकारियों की सूची बन रही है। मुख्‍यमंत्री उन अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करेंगे। पत्रकार वार्ता में जिलाध्‍यक्ष ओमप्रकाश राय, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह, पूर्व जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह, सुनील सिंह, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा मौजूद थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.