
17 सितंबर दिन बुधवार (एकादशी) से प्रारंभ होगी पारंपरिक “अति प्राचीन रामलीला”
ग़ाज़ीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” गाजीपुर पिछले सैकड़ों वर्षों से गोस्वामी तुलसीदास रचित श्रीरामचरित मानस ग्रंथ के आधार पर परम्परागत रामलीला का सफल मंचन पारंपरिक रूप से करती चली आ रही है।
इस वर्ष की रामलीला का मंचन वन्दे वाणी विनायकों आदर्श श्रीरामलीला मंडल, रायबरेली के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इस वर्ष 2025 की चलायमान रामलीला 20 दिनों की होनी है। अति प्राचीन रामलीला का मंचन 17 सितम्बर 2025 तिथि एकादशी, दिन बुधवार को सायं 6:30 बजे धनुष-मुकुट पूजन से प्रारंभ होगी।
यह जानकारी देते हुए कमेटी के महामंत्री ओमप्रकाश तिवारी ‘बच्चा’ ने बताया कि विधि विधान से सैकड़ो वर्ष पुरानी गाजीपुर की ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ बुधवार की शाम किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।