


गाजीपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वे जन्मदिवस अवसर पर आज से शुरू सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया।नगर के मिश्र बाजार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा के परिसर में एवं कपूरपुर शक्ति केंद्र के सरस्वती विहार कॉलोनी में पूर्व जिलध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया । पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का संदेश आज आम आदमी के जीवन में नई ऊर्जा के साथ सुगम जीवन यापन का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
आज के इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, अभिनव सिंह छोटू, सुमित तिवारी, नंदू कुशवाहा, अविनाश सिंह, शशांक राय, आनंद गुप्ता, अनुराग राय, हर्ष सिंह, प्रिंस शाश्वत सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।