त्योहार को देखते हुए खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूने,जांच के बाद होगी कार्यवाही

गाजीपुर।आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ एवं जिलाधिकारी अविनाश कुमार के आदेश पर  दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) /आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-II  गाजीपुर के निर्देशन में जनपद में आगामी नवरात्रि व दशहरा पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही/विशेष अभियान चलाकर कुल-10 नमूना संग्रहित किया गया। जिसमें दिनांक 18.09.2025 को बाराचवर मुहम्मदाबाद स्थित संजय कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान शिवम जलपान गृह से बर्फी एवं खोया का 01-01 नमूना, पातालगंगा चट्टी, गाजीपुर स्थित अनिल कुमार राय के प्रतिष्ठान शिवम एण्ड शुभम किराना स्टोर से चाय एवं बादाम का 01-01 नमूना तथा दिनांक 19.09.2025 को मेसर्स-रिलायंस रिटेल लिमिटेड, मालगोदाम रोड, गाजीपुर से- सिंघाडा आटा (ग्रह लक्ष्मी ब्राण्ड) का 01 नमूना, कूट्टू आटा का 01 नमूना, केला पापड़ का 01 नमूना, साबूदाना का 01 नमूना, देशी घी (ज्ञान ब्राण्ड) का 01 नमूना व मूगफली का 01 नमूना लिया गया। संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। नमूना संग्रह की कार्यवाही  सुमन कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों गुलाबचन्द गुप्त, पंकज कुमार कन्नौजिया, अरविन्द प्रजापति, धनन्जय सिंह, विरेन्द्र यादव एवं बिपिन कुमार गिरि की टीम द्वारा की गयी।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.