
गाजीपुर।वित्तीय वर्ष 2025-26 में विकसित भारत युवा नेता संवाद (VBYLD ) के अन्तर्गत जनपद स्तर पर युवा उत्सव कार्यक्रम के पर्यवेक्षण एवं आयोजन हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आहुत की गई। बैठक में समिति द्वारा कार्यक्रम के आयोजन हेतु विस्तार से चर्चा की गई। सांस्कृतिक एवं इनोवेशन ट्रैक यथा डिक्लेमेशन, कहानी लेखन, पेन्टिंग, लोकनृत्य समूह, लोकगीत समूह, कविता लेखन, इनोवेशन (सांइस मेला प्रदर्शनी) में प्रतिभाग करने हेतु प्रतिभागियों का पंजीकरण My Bharat Portal पर 10 अक्टूबर, 2025 तक अनवार्य रुप से किया जाए। प्रतिभागी युवाओं की आयु 01 सितम्बर, 2025 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। कार्यकम का प्रचार-प्रसार प्रिन्ट / इलेक्ट्रानिक मिडिया, माध्यमिक/उच्च शिक्षा एवं अन्य संस्थानो में कराने का सुझाव दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु विधावार अलग-अलग नोडल अधिकारी नामित करने का निर्देश दिया गया। जिसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य राजकीय पालटेक्निक, आ०टी०आई०, जिला सूचना अधिकारी, जिला युवा अधिकारी नेहरु युवा केन्द्र आदि को नामित करने का सुझाव दिया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी सम्पूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी होगें। युवा उत्सव 2025-26 का आयोजन 17 अक्टूबर, 2025 को कराए जाने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया। डिक्लेमेशन, लोकनृत्य (समूह), लोकगीत (समूह) साइंस मेला प्रदर्शनी एवं पुरस्कार वितरण आडिटोरियम हाल में तथा कहानी लेखन, पेटिंग एवं कविता लेखन पी०जी० कालेज में कराए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में राकेश कुमार जिला सूचना अधिकारी, डा० मनीष कुमार तिवारी प्रवक्ता राजकीय पालटेक्निक, सुभाष चन्द्र प्रसाद लेखाकार माई भारत, शिवानन्द चतुर्वेदी लेखाकार जिला विद्यालय निरीक्षक एवं दिलीप कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।