
गाजीपुर।जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी के दिशा निर्देशानुसार शुक्रवार को ब्लाक बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक सदर ब्लाक मे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की गई। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे- ’मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, बाल तस्करी, बाल भीक्षावृत्ती, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन, दत्तक ग्रहण के कार्य प्रणाली एवं उनसे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दिया गया। सभी हेल्पलाइन नम्बर्स 181, 1090, 1076, 112, 108, 1098 एवं महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया । बैठक में सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित थे ।