
गाजीपुर। निदेेशक, सेवायोजन, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद गाजीपुर में अधिक से अधिक बेरोजगार युवको को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर के संयुक्त तत्वाधान में एकदीवसीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर में 22-09-2025 को आयोजित किया जाएगा । इस मेले में मुख्य रूप से सहायक क्षे़त्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0 परिवहन निगम, गाजीपुर प्रतिभाग करेंगी। इसके अतिक्ति बीग-ट्री,एम मल्टीटास्क द्वारा सेफ एक्सप्रेस एवं विजन इण्डिया द्वारा एम0आर0एफ0 प्रतिभाग करेंगी। संविदा चालक पद की अर्हताएं- शिक्षक योग्यता कक्षा 08 पास, ड्राइविंग लाईसेन्स 02 वर्ष पुराना वैध हैवी लाईसेन्स, लम्बाई 05 फुट 03 ईंच, आयु 23 वर्ष 06 माह से 40 वर्ष, रिक्त 60 पद एवं मानदेय नियमानुसार व अन्य लाभ है। नियोजक द्वारा अपने रिक्तियों संबंधी समस्त विवरण विभागीय वेब पोर्टल- https://rojgaarsangam.up.gov.in पर प्रदर्शित कर दिया गया है।अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर उक्त मेले में प्रातः 10ः30 बजे समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्रों/छायाप्रति के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, इस संबंध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय से भी सम्पर्क कर सकते है।