अधिवक्ता परिषद का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
गाजीपुर। जन जन तक व गरीब तक न्याय पहुचाने के लिए गठित अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जिसमे क्रम में गाजीपुर इकाई ने शुक्रवार को जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल अजय पाठक के कचहरी स्थित चेम्बर में अधिवक्ता परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर जिला प्रचारक प्रभात, जिलाध्यक्ष सुधाकर राय व महामंत्री शशिज्याोति पाण्डेय ने संयुक्त रूप से माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम का उदबोधन अपर जिला शासकीय अधिवक्ता अभय नरायन तिवारी, अजय पाठक, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कृपाशंकर राय, जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व बंशीधर कुशवाहा, सिविल बार की महासचिव ज्योत्सना श्रीवास्तव ने अपने अपने विचार व्यक्ति किये।

कार्यक्रम के अन्त में जिला प्रचारक प्रभात ने बताया कि न्यायमं धर्मः के उददेश्य से जन जन तक गरीब व असहायो को न्याय पहुच सके इस परिकल्पना के साथ अधिवक्ता परिषद का गठन किया गया। अधिवक्ता परिषद का गठन सन 1992 में दन्तोपंथ ठेगड़ी ने किया था। जो सभी जनपदो में अपने अधिवक्ता साथियो के माध्यम से जन जन तक न्याय पहुंचा सके। मातृ संगठन को मजबूत व स्वावलंबी बनाने व मातृ शक्ति को त्वरित न्याय मिल सके इसके लिए मातृ अधिवक्ताओ को संगठित किया जा रहा है। इसके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह की चर्चाा करते हुए पंच प्रण की विस्तार से बताते हुए कहा कि विजय दशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना 100 वर्ष पूर्ण कर शताब्दी समारोह मनायेगा और अपने कार्यक्रम में समरसता, कुटुम्भ प्रबोधन, पर्यावरण, स्वदेशी जागरण, स्वः का निर्माण व सभी के योगदान से राष्ट्र निर्माण के भागीदार बने और संघ समाज में विलीन हो जायेगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधाकर राय व संचालन महामंत्री शशिज्योति पाण्डेय ने किया। अवसर पर अपर जिला शासकीय अधिवक्ता अखिलेश ंिसंह, जयप्रकाश सिंह, सोनी सिंह, क्षमा त्रिपाठी, रीना त्रिपाठी, अनुज राय, राजेश श्रीवास्तव, अजय तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता सीताराम राय, अश्वनी पाण्डेय, शशिकान्त सिंह, अजित सिंह, राजेश पाण्डेय, कैलाश, अभिमन्यू उपाध्याय, अमित बिन्द आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।