पिता की याद में पुत्र ने सिविल बार में किया आर्थिक योगदान

पिता की याद में पुत्र ने सिविल बार में किया आर्थिक योगदान

गाजीपुर। शनिवार को “सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिवि प्रताप सिंह ने अपने पिता स्वर्गीय बृजेंद्र प्रताप सिंह के जन्मदिन 20 सितंबर 1952 की याद में, सिविल बार की लाइब्रेरी में वकीलों के लिए पुस्तकों की खरीद करने के लिए 25 हजार का चेक सिविल बार के अध्यक्ष रामजस यादव और मंत्री ज्योत्सना श्रीवास्तव को मुख्य हाल में सौंपा एवं मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता बंधु उपस्थित रहे। चेक देने वाले इंजीनियर शिवि प्रताप सिंह, मूल रूप से पीलीकोटी आमघाट गाज़ीपुर के निवासी हैं। नईदिल्ली में रहते हैं, उन्होंने बताया कि मेरे पिता जी स्व. बृजेंद्र प्रताप सिंह, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट थे और फिर उनका IAS में चयन हो गया था, और वे “ज्वाइंट डायरेक्टर” पीपी & आर एयर कमांड, नई दिल्ली, में पोस्टेड थे, आज उनके जन्मदिन के अवसर पर मेरी माता जी की इच्छानुरूप सिविल बार की लाइब्रेरी में कानून की किताबों के लिए 25 हजार रुपए की एक छोटी सी भेंट अर्पित कर रहा हूं। इस अवसर पर उनके परिजन विनय कुमार सिंह, एडवोकेट राजेंद्र विक्रम सिंह, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, लल्लन सिंह, सिविल बार की मंत्री सुश्री ज्योत्सना श्रीवास्तव, सिविल बार के अध्यक्ष रामजस यादव के साथ वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में इंजीनियर शिविप्रताप सिंह को साधुवाद दिया और इस कार्य को सराहनीय बताया, अधिवक्ताओं ने कहा कि शिवि प्रताप सिंह का यह कार्य पुत्र के अपने पिता के प्रति प्रेम और सम्मान को दर्शाता है। यह योगदान न केवल पिता की याद में श्रद्धांजलि है, बल्कि समाज के लिए भी एक अच्छा संदेश देता है।
इस अवसर पर सिविल बार के अध्यक्ष रामजस यादव ने शिवप्रताप को अंगवस्त्रम पुष्प अर्पित कर स्वागत किया। उनके पिता स्वर्गीय बृजेंद्र प्रताप सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उसे सिविल बार में टांगने की भी घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन मंत्री एवं अधिवक्ता सुश्री ज्योत्सना श्रीवास्तव ने किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.