अधिशासी अभियंता ने किया पंडालों का निरीक्षण

दुर्गा पूजा को लेकर विद्युत विभाग सतर्क,अधिशासी अभियंता ने किया पंडालों का निरीक्षण

गाजीपुर नगर। आगामी दुर्गा पूजा पर्व को ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। विद्युत वितरण खण्ड गाजीपुर नगर के अधिशासी अभियंता गोपाल सिंह ने सोमवार को नगर क्षेत्र में स्थापित विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंडालों के आसपास लगाए गए विद्युत पोल, तारों और कनेक्शन की भी बारीकी से जांच की।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता ने पूजा समितियों को सुरक्षित विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के लिए विभाग पूरी तरह मुस्तैद है और जहां-जहां सुधार की जरूरत है, वहां तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसी को ध्यान में रखते हुए विद्युत आपूर्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभागीय टीमें लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रही हैं।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.