महिला पीजी कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ आयोजन

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन

गाजीपुर। सोमवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय महुआबाग में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवी छात्राएं , कार्यक्रम अधिकारी तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 की थीम “स्वच्छोत्सव” के महत्व पर चर्चा करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर अनीता कुमारी ने कहा कि हमें अपने व्यक्तिगत सफाई , घर की सफाई के साथ साथ वातावरण तथा पर्यावरण की स्वच्छता व साफ सफाई कर स्वच्छता का उत्सव मनाना चाहिए।

पश्चात कार्यक्रम अधिकारियों के निर्देशन में स्वयंसेवियों ने गांधी पार्क (आमघाट) में गांधी जी की प्रतिमा और पार्क तथा आसपास के क्षेत्र की सफाई कर, झाड़ू लगाकर, कचरा उठाकर और गड्ढों में जमा पानी हटाकर स्वच्छ वातावरण बनाने का संदेश दिया तथा जागरूकता फैलाई ।

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामनाथ केसरवानी, डॉ मनीष सोनकर, ओम शिवानी तथा नेहा कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक स्वयंसेविका को अपने घर, विद्यालय, कार्यालय और आस-पास के क्षेत्र को साफ रखने में योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर “प्लास्टिक मुक्त भारत” तथा “स्वस्थ जीवन, स्वच्छ जीवन” जैसे नारे भी लगाए गए। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवी छात्राओं संग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जबीउल्लाह भी उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.