गाज़ीपुर। विद्युत विभाग की ओर से उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण हेतु 24 और 25 सितम्बर 2025 को दो दिवसीय मेगा कैम्प लगाया जाएगा। यह कैम्प विद्युत वितरण खण्ड-जंगीपुर (लाल दरवाजा), गाजीपुर नगर (आमघाट), सैदपुर और जमानिया के कार्यालय प्रांगण में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना ने बताया कि इस कैम्प में उपभोक्ता अपने बिजली बिल जमा, स्मार्ट मीटर स्थापना, बिल संशोधन, पीएम सूर्य घर योजना से जुड़ने, नए संयोजन प्राप्त करने, खराब मीटर बदलवाने, लोड बढ़वाने समेत अन्य वाणिज्यिक समस्याओं का विभागीय नियमों के तहत समाधान करा सकेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित तिथियों पर कैम्प में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कर लाभ उठाएँ।
