गाजीपुर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार को छात्र नेता व समाजसेवी फ़हद वहीद फ़ैज़ के जन्मोत्सव पर समर्थकों द्वारा ज़िला महिला अस्पताल में फल दूध रक्तदान आदि करके मनाया गया। इस दौरान रोडवेज़ रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर भोजन वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर फ़हद ने कहा कि मैं आपका भाई आपका बेटा जीवन के आख़िरी छोर तक ग़रीब पीड़ित शोषित परिवार के साथ खड़ा रहेगा।

समाजसेवी छात्र नेता फ़हद वहीद ने कहा कि ये लोगों का प्यार सम्मान है कि मेरे द्वारा दृढ़ता से बिना विचलित हुए अग्रिम रहते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता हूं।

निश्चित रूप से जब भी किसी जरूरतमंद को मेरी आवश्यकता रहेगी हम हमारी टीम तैयार रहेगें। जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शामिल मोनू नोमानी, मुलायम यादव, हैप्पी राय, प्रिंस अग्रहरी, तस्लीम खान, सुनील गुप्ता, इज़हार फ़ारूकी, जयमुरत यादव, इरशाद अहमद, अंकुर पांडे, देव सिंह आदि उपस्थित रहें।


