दूरसंचार सेवाएँ आज के युग में विकास और सुशासन की हैं रीढ़:डा.संगीता बलवंत

गाजीपुर। राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत की अनुशंसा पर बीएसएनएल की दूरसंचार सलाहकार समिति (टीएसी) में 8 सदस्यों की नियुक्ति को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान की है।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्र द्वारा जानकारी दी है। सांसद डा.संगीता बलवंत द्वारा अनुशंसित व्यक्तियों में से 8 सदस्यों को समिति में स्थान दिया गया है। जिनमें मनोज बिंद (करंडा मंडल प्रभारी भाजपा ), हरेंद्र यादव(पूर्व किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष भाजपा), किरन सिंह(जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा), कमला गिरी( भाजपा सक्रिय सदस्य), उमेश चन्द्र दुबे(पूर्व मंडल अध्यक्ष) , रंजीत कुमार(अनु. मोर्चा जिला मंत्री), राघवेंद्र सिंह(मंडल उपाध्यक्ष) एवं विकास बलवंत( भाजपा सक्रिय सदस्य) शामिल हैं।
सांसद डा. संगीता बलवंत ने नामित सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वे दूरसंचार सेवाओं के विस्तार और गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए सकारात्मक योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि, दूरसंचार सेवाएँ आज के युग में विकास और सुशासन की रीढ़ हैं। बीएसएनएल टीएसी में हमारे क्षेत्र के सदस्यों की भागीदारी से गाजीपुर संसदीय क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्याएँ और सुझाव सीधे विभाग तक पहुँचेंगे और समाधान की दिशा में ठोस कार्यवाही होगी।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.