
गाज़ीपुर।मंगलवार को पार्टी कार्यालय समता भवन पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां साहब की रिहाई पर खुशी का इजहार किया गया। कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष गोपाल यादव को मिठाई खिलाई और खुशी का इजहार करते हुए न्यायालय पर पूरा भरोसा जताया । जिलाध्यक्ष गोपाल ने कहा कि आज की वर्तमान भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। समाजवादी पार्टी के नेताओं को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेलों में डाला जा रहा है। उन्होंने उमर अंसारी और आजम खां की चर्चा करते हुए उनके जमानत पर हुई रिहाई को सत्य की जीत बताया। उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं।समाजवादी पार्टी ने हमेशा से न्यायपालिका का सम्मान किया है। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार तानाशाही के रास्ते पर चल रही है। इस जालिम हुकूमत ने अपने ज़ुल्म से ब्रिटानी हुकूमत को भी शर्मिंदा कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब जब इस मुल्क में तानाशाही ताकत पनपी है समाजवादियों ने अपने संघर्ष से उनके फन को कुचलने का काम किया है।
इस बैठक में मुख्य रूप से रविन्द्र प्रताप यादव, रमेश यादव,वंश बहादुर कुशवाहा, हीरा बिंद, रामाशीष यादव, राजेश कुमार यादव, चन्द्र बली यादव संतोष यादव आदि उपस्थित थे।