डिप्टी सीएम ने प्रतिष्ठानों में जाकर कारोबारियों और ग्राहकों से की बात,जीएसटी पर जानी प्रतिक्रिया

गाजीपुर।नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म (अगली पीढ़ी के लिए जीएसटी सुधार) सोमवार से लागू हो गए। इसे लेकर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में तय जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान के पहले चरण मे खुद व्यापारियों और ग्राहकों के बीच जनसंर्पक किया। उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार को जनपद गाजीपुर मे  पूर्वाह्न पदयात्रा कर राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग मे कारोबारी प्रतिष्ठानों में जाकर कारोबारियों और वहां मिले ग्राहकों से बात की। जीएसटी सुधारों पर उनकी प्रतिक्रिया जानी। उन्होंने कारोबारियों से आग्रह किया मोदी सरकार से उपहार स्वरूप घटी जीएसटी का लाभ ग्राहकों को अवश्य दें और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिष्ठानों पर ‘घटी जी एस टी मिला उपहार, धन्यावद मोदी सरकार,’ कम जीएसटी का लाभ उठाओ, स्वदेशी उत्पाद घर लाओ,  का पोस्टर जरूर लगाएं।
‘जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान’ के तहत उप मुख्यमंत्री ने पदयात्रा की और मार्ग पर स्थित कई दुकानों में जाकर व्यापारियों और ग्राहकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जीएसटी की घटी दरों को लेकर उनसे संवाद किया। उन्हें जीएसटी की घटी दरों से संबंधित एक स्टीकर दिया। साथ ही कहा कि जीएसटी की घटी दरों का लाभ ग्राहकों को जरूर दीजिए। इससे आपका कारोबार और समृद्ध होगा।
अभियान के दौरान उप मुख्यमंत्री ने सबसे पहले एक दुकान पर  गए। यहां प्रतिष्ठान के उच्च प्रबंधन ने उनका स्वागत किया।  उप मुख्यमंत्री ने खुद प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर जीएसटी की घटी दरों का स्टीकर चस्पा किया। उन्होंने स्नेहिल भाव से प्रतिष्ठान प्रबन्धन से  पूछा कि जीएसटी में कितनी कमी आई है। यह बताए जाने पर कि कुछ वस्तुओ पर 12 प्रतिशत घटकर 5 प्रतिशत हो गया है, तथा कुछ वस्तुओ पर जी एस टी शून्य हुए हैं । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे आपका बाजार और मजबूत होगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्राहकों को कम हुई जीएसटी का फायदा जरूर दीजिए। प्रतिष्ठान प्रबंधन ने बताया कि जीएसटी कमी का लाभ दिया जाना शुरू कर दिया गया है।
उप मुख्यमंत्री ने उन्हें जीएसटी रिफॉर्म का स्टीकर देकर कहा कि सभी लोगों को जीएसटी सुधार के लिए पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए। व्यापारियों और ग्राहकों से संपर्क और संवाद के क्रम में उन्होने जीएसटी दरों में कमी को लेकर ग्राहकों को आप लोग खुद भी जागरूक करिए। इससे ग्राहक को फायदा होगा ही, आपका भी बाजार समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि आप लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दें कि उन्होंने लंबे समय से चली आ रही व्यापारियों की मांग के अनुसार जीएसटी रिफॉर्म लागू किया है। उप मुख्यमंत्री की पदयात्रा में ‘घटी जीएसटी बढ़ा व्यापार, धन्यवाद मोदी सरकार’ के खूब नारे लगे।
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद डा. संगीता वलवंत, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह, पूर्व विधायक जमांनिया सुनीता सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा ओम प्रकाश राय, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, राकेश त्रिवेदी,  पार्टी कार्यकताओं सहित जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा सहित अन्य साथ पदयात्रा में शामिल रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.