बनगमन, निषाद राज मिलन,तमसा निवास।
गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी की ओर से लीला के छठवे दिन 21 सितंबर को हरिशंकरी से भगवान श्री राम का शोभा यात्रा रथ द्वारा निकाली गई जो जो पहाड़ खां स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर पहुंची। लीला के दौरान प्रभु श्री राम लक्ष्मण और सीताअपने माता-पिता की आज्ञा पाकर गुरु महर्षि वशिष्ठ के आश्रम से बन प्रदेश के लिए रवाना होते हैं। उनके साथ महर्षि वशिष्ठ और अयोध्यावासी प्रभु श्री राम के साथ वन के लिए साथ प्रस्थान करते हैं।

श्री राम लक्ष्मण सीता हरि शंकरी से चल कर महाजन टोली स्थित हरि कृष्ण दास सर्राफ के मकान के समीप रथ पर सवार होकर चल देते हैं। सबसे आगे रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी की धुन बजाते हुए बैंड बाजा चल रहा था उसके पीछे श्रद्धालु भक्तजन हर जगह रुक रुक कर भजन करते थे। श्री राम की शोभा यात्रा झुन्नुलाल चौराहा, आमघाट, राजकीय महिला महाविद्यालय, ददरी घाट चौक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, महुआ बाग चौक होते हुए विशेश्वरगंज स्थित पहाड़खां के पोखरा के समीप श्री राम जानकी मंदिर पर जाकर समाप्त हो गया।

शोभा यात्रा में कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, उप मंत्री पं0 लवकुमार त्रिवेदी, प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, उपप्रबंधक मयंक तिवारी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारी रहे।