उप्र. अपराध निरोधक समिति ने जिला कारागार में मेडिकल कैंप का किया आयोजन
135 मरीजों का परीक्षण कर दवा की कराई गई उपलब्धता


ग़ाज़ीपुर।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संरक्षित एवं जेल मैनुअल के अंतर्गत कार्यरत संस्था उ प्र अपराध निरोधक समिति ने बुधवार को जिला कारागार गाज़ीपुर में मेडिकल कैंप का आयोजन कर त्वचा रोग से पीड़ित 135 मरीजों का परीक्षण कर दवा का वितरण किया। जिला कारागार में मौजूदा समय में कुल 663 बन्दी निरुद्ध है।
जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों में दाद खाज खुजली और दिनाय आदि से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए जेल अधीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुबे ने समिति के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह से दोबारा चिकित्सा शिविर की मांग की थी। इस जरूरत को देखते हुए महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज गाजीपुर के प्राचार्य डॉ आनंद मिश्रा के सहयोग व समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रयास कर मेडिकल कैंप का आयोजन किया। जिसमे मरीजों ने मुफ़्त परीक्षण, सलाह और दवा का लाभ प्राप्त किया।
इस मौक़े पर डॉक्टरों की टीम में डॉ प्राची शर्मा, डॉ संतोष कुमार यादव, फार्मासिस्ट रोहित प्रकाश , जेल के डॉ जितेंद्र कुमार , फार्मासिस्ट भुवनेश्वर कुमार ने पीड़ित मरीजों का परीक्षण किया।
समिति के जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि 1938 में स्थापित समिति जेल में निरुद्ध बंदियों के स्वास्थ्य एवं सुधार आदि के दिशा में लगातार कार्य कर रही है। जेल अधीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुबे, जेलर शेषनाथ यादव, डिप्टी जेलर राजेश कुमार और रवींद्र सिंह, ने समिति के कार्यों की प्रशंसा की है।
इस मौके पर समिति के जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह , निशांत सिंह,इंद्र बहादुर सिंह मौजूद रहे।