
गाज़ीपुर।बुधवार को समाजवादी पार्टी के शिक्षक सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मेलन समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव भरत यादव की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई।
इस सम्मेलन में एनपीएस यूपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन सेवा लागू करने ,अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाने एवं उनके पुर्ण कालिक शिक्षक बनने की अवधि तक सम्मान जनक मानदेय प्रदान करने,69हजार शिक्षकों के भर्ती में हुए आरक्षण घोटाले की जांच कराने विश्वविद्यालयों में अस्सिटेंट और एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति में आरक्षण के नियमों की अवहेलना आदि विषयों पर गंभीर चर्चा की गयी।
इस सम्मेलन कै मुख्य अतिथि समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. वीडी पांडेय ने वर्तमान भाजपा सरकार को शिक्षा और शिक्षक विरोधी बताते हुए कहा इस सरकार की नीतियां देश के भविष्य को अंधकार में ले जा रही है। प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर और बंद किए जाने के प्रदेश सरकार के फैसले की चर्चा करते हुए कहा यह सरकार आने वाली पीढ़ी के भविष्य को अंधकार में ढकेल रही है। यह सरकार केवल देशवासियों का भावनात्मक शोषण कर रही है।इसे युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। बेरोजगारी के आलम में इस देश का नौजवान हताश और निराश हैं। इस देश का किसान, नौजवान सरकार की गलत नीतियों के चलते आत्महत्या करने को मजबूर हैं।
इस सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा आज मुल्क गंभीर परिस्थितियों के दौर से गुजर रहा है। सरकार को न किसानों की चिंता है न नौजवानों की । यह सरकार केवल पूंजीपतियों के हित संरक्षित करने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा यह सरकार तानाशाही के रास्ते पर चल रही है। इसकी साम्प्रदायिक सोच के चलते देश की गंगा जमुनी तहजीब, साम्प्रदायिक और सामाजिक सद्भाव खतरे में है। इस मुल्क के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप, लोकतंत्र और संविधान तथा सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने की जरूरत है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने सभी अतिथियों का अंगम् वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस सम्मेलन में मुख्य रूप से शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव, सुदर्शन यादव, डॉ नन्हकू यादव, मार्कण्डेय यादव,राजेश यादव,हरिकेष यादव, सदानंद यादव, अशोक चौहान, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, रमेश यादव,राजेश यादव , आजाद राय, गोविंद यादव, अनिल यादव आदि मौजूद थे।
इस सम्मेलन का संचालन शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश यादव ने किया।