
गाजीपुर।विकसित भारत लक्ष्यों के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रही केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 सितंबर से जीएसटी दरों में भारी कमी से आम जनता सहित व्यापारियों में हर्ष और उत्साह है। यह बात आज नगरपालिका सभागार मे एक प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यक्रम संयोजक विनोद अग्रवाल ने कही। उन्होंने बताया कि जीवन रक्षक दावाओं से जीएसटी पूरी तरह से समाप्त कर प्रधानमंत्री व केंद्र की भाजपा सरकार ने जनहित में बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि नेक्स्ट जेन सुधारो के तहत 5% व 18 % की सरल दो दर संरचना लागू की गई है जबकि विलासिता और लग्जरी सामानों पर 40% की दर रखी गई है। इससे पारदर्शिता न्याय संगत व्यवस्था और कर पालन में आसानी की पुरानी मांगों को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ जीवन रक्षक वह जरूरी वस्तुएं जैसे दूध पनीर शैंपू टूथपेस्ट ,साबुन, साइकिल और बच्चों के सामान आदि पर सिर्फ पांच प्रतिशत या शून्य कर लगेगा ।विगत 7- 8 वर्षों में करदाताओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है, जहां 2017 में 65 लाख थी वही 2025 में यह बढ़कर 151 करोड़ से अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि मजबूत खपत, निवेश और कर संग्रह के जरिए जीडीपी वृद्धि में अनुमानित 02-03 % का योगदान मिलेगा ।एनडीए सरकार ने समावेशी विकास और वित्तीय जिम्मेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोबारा साबित की है इससे किसानों को भी भारी फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जीएसटी सुधारो के प्रति जागरूकता के लिए 22 सितंबर से जीएसटी बचत उत्सव शुरू किया गया है ।यह अभियान 15 अक्टूबर 2025 तक चलेगा जिसमें जीएसटी में होने वाले लाभों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। पहले चरण 22 से 29 सितंबर तक यह अभियान चलेगा।इस अवसर पर सह संयोजक अखिलेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, प्रीति गुप्ता, अजय कुशवाहा, हेमंत त्रिपाठी, रूपेश सिंह आदि मौजूद थे।